उत्तराखंड में जून तक तैयार हो जाएगा “समान नागरिक संहिता”का ड्राफ्ट..होगा सबका विकास..- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

135

उत्तराखंड में जून तक तैयार हो जाएगा “समान नागरिक संहिता”का ड्राफ्ट..होगा चौतरफ़ा विकास..- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड में “समान नागरिक संहिता” का ड्राफ्ट जून तक तैयार हो जाएगा।यह जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक कार्यक्रम में दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि सैन्य बाहुल्य व देवभूमि उत्तराखंड में रहने वाले सभी जाति, पंथ, संप्रदाय के लोगों के लिए बिना किसी तुष्टिकरण के सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास की भावना के अनुरूप समान नागरिक संहिता बनाने पर तेजी से काम किया जा रहा है।आगामी जून तक इसका ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा।

आपको बता दें कि समान नागरिक संहिता का वादा बीजेपी द्वारा 2022 विधानसभा चुनावों में आमजन से किया गया था।लेकिन सवा साल बीत जाने के बाद भी अब तक इसका ड्राफ्ट भी तैयार नही किया जा सका है।

सी.एम ने कहा कि उनके कार्य व्यवहार में सौम्यता जरूर पर राज्य हित में कठोर निर्णय लेने में नही हटेंगे पीछे…

एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह भी स्पस्ट किया कि सरकारी भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को सख्ती से रोका जाएगा।तथा किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि तय समय सीमा तक अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गया तो अधिकारियों को भी अतिक्रमण हटाने व सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनके कार्य व्यवहार में सौम्यता जरूर है लेकिन राज्य के व्यापक हित में कठोर निर्णय लेने में भी वे पीछे नहीं हटते हैं।प्रदेश की जनता ने राज्य में एक ही दल की सरकार को दोबारा न चुनने के मिथक को तोडा़ है।इसलिए राज्य के समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार के निर्देशन में आगामी 10 सालों का रोडमैप तैयार किया जा रहा है।जिसका असर जल्द ही आमजन के सामने होगा।