ओखलकांडा के ग्रामीणों ने इस अधिकारी को घेरा…..ऑफिस के बाहर ऐसे किया इंतजार ..अब सहने की स्थिति में नहीं ग्रामीण पढ़ें पूरी खबर..

546

भीमताल ओखलकांडा
ओखलकांडा ब्लॉक में 4 सितंबर 2022 को हुई अत्यधिक वर्षा से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क स्योडा,कौंता, पटरानी, ककोड़, हरीशताल, ल्वाड़ ड़ोबा मोटर मार्ग ककोड़ ग्राम पंचायत में भूस्खलन होने से बंद हो गया था जिसके लिए क्षेत्रवासियों द्वारा अनेकों बार विभागीय अधिकारियों से उक्त मोटर मार्ग को सुचारू करवाने हेतु निवेदन किया गया है लगातार विभागीय अधिकारियों द्वारा आश्वासन किया जा रहा था जिससे आज शाम को ग्राम प्रधान डीकर सिंह मेवाड़ी की अगुवाई में ग्रामीण अधिशासी अभियंता से मिले तथा सही जवाब नहीं मिलने पर वहीं पर दरवाजे के निकट पर धरने में बैठ गए ग्राम प्रधान डीकर मेवाड़ी का कहना है कि उक्त सड़क का निर्माण 4 वर्ष पूर्व कटिंग का कार्य किया गया रोड की कटिंग से ग्रामीणों के खेत खलियान में मलवा तथा पत्थर आ गया जो अभी तक नही हटा रखा है और लोगों के खेतकाट दिये खेतों के किनारे सुरक्षा दीवार भी नहीं बनाई जिससे बरसात में लोगों के खेत गिरते जा रहे हैं और पूरी सड़क में कलमठ दीवार टूट चुके है । मेवाड़ी ने बताया कि स्टेच 2 के डामरीकरण कार्य में देरी कर रहे हैं अगर जल्द से जल्द सभी कार्य सही तरीके से नहीं कराये गये तो ग्रामीणों द्वारा अनिश्चितकालीन पीएमजीएसवाई कार्यालय काठगोदाम में तालाबंदी एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी.


वही अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई काठगोदाम द्वारा बंद सड़क को 2 दिन में मशीन भिजवा कर मार्ग खोलने की बात कही गई जहां पर भूस्खलन हुआ है वहा पर वायरकिट एवं दीवाल का निर्माण कार्य किया जाएगा ।प्रदर्शन में ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, हर सिंह ,प्रेम सिंह मेवाड़ी ,करन सिंह ,नंदन सिंह ,दीपक सिंह ,ललित सिंह ,पान सिंह मेवाड़ी,राम सिंह मेवाड़ी ,जगदीश सिंह ,नरेश कुमार कमल चिलवाल ,मोती सिंह कमलेश सिंह आदि मौजूद थे।