नैनीताल – नैनीताल के डीएसए मैदान में केनरा बैंक के सहयोग से खेली जा रही स्व0 एनके आर्या मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में एरीज ने प्रेस एंड़ मीडिया को हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है तो दूसरे मैंच में पहाड़ी बाँय ने शेरवानी बाँय को हरा दिया। मैच में विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूरी बतौर अतिथि पहुंची और कहा कि राज्य में हो रहा है खेल सुविधाओं का विस्तार।
स्पीकर ऋतु खंडूरी ने कहा राज्य में खेलों के लिये सरकार कर रही है काम..
मैच में बतौर अथिति पहुंची उत्तराखण्ड विधानसभा की स्पीकर ऋतु खंडूरी का आयोजन सचिव दीवान रौतेला के साथ हरीश राणा, विशाल बर्मा समेत अन्य ने स्पीकर ऋतु खंडूरी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया..पहले मैंच यानि एरीज वर्सेज पत्रकार 11 में स्पीकर ऋतु खंडूरी ने खिलाडियों का परिचय लिया और बेहतर खेल भावना से खेलने की अपील की..इस दौरान नैनीताल के प्रेस एंड़ मीडिया ने स्पीकर ऋतु खंडूरी को भारत का संविधान भेंट किया। मुख्य अतिथि ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार भी खेलों के लिये बेहतर सुविधाएं गांव स्तर तक दे रही है और विधानसभा स्तर में खेल मैदान के साथ खिलाडियों को सुविधाएं दी जा रही हैं। राज्य में खेलों को बढावा मिले इस पर सरकार का फोकस है और अब खेलों में भी अगर भविष्य युवा बनाते हैं तो उनके लिये आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर आयोजन सचिव दीवान रौतेला और मंजू रौतेला ने स्पीकर ऋतु खंडूरी को प्रतीक चिन्ही देकर सम्मानित भी किया है। इस दौरान आयोजन सचिव दीवान रौतेला के साथ विधायक सरिता आर्या, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,गोपाल रावत,मंजू रौतेला,मोहित साह,प पत्रकार कमल जगाती समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ऐसा रहा मैच का हाल..
डीएसए व गैलेक्सी स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में खेले गये मुकाबलों में प्रेस मीडिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन का ही लक्ष्य दे सकी जिसमें विरेन्द्र बिष्ट ने 42 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया तो बबलू ने 19 रन की पारी खेली एरीज की ओर से करन और जगदीश ने 2 दो बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एरीज की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत दर्ज कर ली जिसमें अमेर ने नाबाद 82 रन तो सौरभ ने 33 रनों की पारी खेली..दूसरे मुकाबले में शेरवानी बाँय ने 17 ओवर में 131 रन बनाए तो पहाड़ी बाँय ने 16 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया..शेरवानी बाँय की ओर से गौतम ने 35 रन अपनी टीम के लिये बनाए तो नरेन्द्र ने 27 रनों की पारी खेली पहाड़ी बाँय की तरफ से यशपाल ने 4 सूरज ने 3 विकेट लिये..वहीं पहाड़ी बाँय के पान सिंह ने 51 रनों की पारी खेली..मैच के निर्णायक गोपाल मनीष बिष्ट धीरज पाण्डे समेत अन्य रहे।
प्रतियोगिता के फाइनल में लगेगी इनामों की बौछार…
दरअसल फ्लैट्स मैदान में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में पहली बार इनामों की बौछार भी होने जा रही है। प्रतियोगिता के फाइनल विजेता टीम को आयोजन समिति द्वारा ट्राँफी के साथ 25 हजार का नगद पुरस्कार दिया जायेगा तो वहीं उपविजेता टीम को ट्राँफी के साथ 15 हजार की धनराशि दी जायेगी..वहीं बेस्ट बाँलर,बेस्ट किपर,बेस्ट फिल्ड़र,बेस्ट बल्लेबाज को 2100 के साथ ट्राँफी दी जायेगी..वहीं प्रतियोगिता में सबका दिल जितने वाले मैन आँफ द टूर्नामेंट को 5100 की धनराशि के साथ ट्राँफी दी जाएगी तो क्वाटर फाइनल से सभी मैच के बेस्ट खिलाडी यानि मैन आँफ द मैच को 1000 के साथ ट्राँफी दी जाएगी.. आयोजन सचिव दीवान रौतेला ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिये बेहतर प्रयास किया जा रहा है और कैस प्राइस भी खिलाडियों को दिए जा रहे हैं। दीवान रौतेला ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि खेलों की ओर युवा आए ताकि पहाड़ में नशा नहीं खेल की मुहिम को बढाया जा सके।