उत्तराखंड – राज्य में हुए जेई ऐई पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। हरिद्वार पुलिस ने बीजेपी नेता मोहम्मदपुर जट के ग्राम प्रधान संजय धारीवाल समेत अन्य तीनों पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। आरोपी भाजपा नेता और दो अन्य आरोपियों की तलाश में एसआईटी सहारनपुर से यूपी के बलिया तक छापेमारी कर रही है। पटवारी और जेई पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन भाजपा नेता संजय धारीवाल अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। एसपी अजय सिंह ने बताया कि तीनों पर पेपर लीक किया था और लंबे समय से गायब हैं इन पर 25-25 हजार के इनाम की घोषणा की है। एसपी ने कहा कि सभी की तलाशी की जा रही है जल्द गिरफ्तारी होगी।
कांग्रेस दफ्तर में जूतम पैजार..
इधर कांग्रेस में आये दिन रार के बीच देहरादून में कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के 2 गुटों के संग्राम हो गया। और एक दूसरे पर बयानबाजी करते हुए कार्यकर्ता नजर आए। इस दौरान दोनों गुट मारपीट करते रहे तो काफी देर तक जूतम पैजार हुई,बताया जा रहा है कि NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के सामने एक गुट अपना विरोध जताने गेट पर पहुंचा था, गेट पर कुंदन को रोकने के दौरान ये घटना हुई। हालांकि बाद में कांग्रेस नेताओं द्वारा किसी तरह मामले को शांत किया गया जिसके बाद सब शांत हो सका