रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” (चम्पावत)
चम्पावत –
अगस्त्या इंटरनेशनल फाऊंडेशन ने शहीद राहुल रैंसवाल आदर्श इंटर कॉलेज चंपावत में बच्चों को प्रकाश का अपवर्तन, प्रकाश का परावर्तन ,अपवर्तन के नियम, न्यूटन के नियम, मानव संरचना, ग्रहण ,अनुनाद, वायुदाब सहित 30 से अधिक मॉडल के बारे विस्तार से समझाया । जिसमें 75 से अधिक बच्चों को विज्ञान के मॉडल समझाएं गए। इस दौरान सभी को मॉडल के बारे में अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर कमल बिष्ट व ने सभी बच्चों को समझाया।
इस दौरान अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से चल रही मोबाइल साइंस लैब के कार्यक्रम चंपावत से शुरू होने जा रहा है जिसकी शुरुआत कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे वहीं राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत के प्रधानाचार्य उमेद सिंह ने कहा कि अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन की तरफ बच्चों के लिए शानदार पहल है और विज्ञान के कई तरह के मॉडल से बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे ।
यूकोस्ट के वैज्ञानिक देवेंद्र सिंह ने कहा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी जी द्वार चंपावत जिले को आदर्श बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों के लिए लैब औन विल्स परियोजना का यू कोस्ट की तरफ से चलाया जा रहा है जिसकी भूमिका महानिदेशक द्वारा की गई है जिसमें 13 जिले मैं लैब ऑन व्हील्स जो बच्चों को प्रायोगिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ दैनिक जीवन में खेल खेल में शिक्षा के क्षेत्र में सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर कमल बिष्ट और प्रशिक्षक अशोक जिनाटा और अंकित कुमार , देवव्रत पाल उपस्थित रहे ।