अवैध धंधेबाजों पर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई , 144 शराब के पव्वे किए बरामद ।

476

“चन्दन सिंह बिष्ट” (स्टार खबर) (हल्द्वानी)
होली का त्यौहार नजदीक है और शहर में शराब तस्कर भी लगातार सक्रिय है जिसको देखते हुए आबकारी विभाग ने भी कमर कस ली है और अब आबकारी विभाग में शराब के अवैध 144 पव्वे बरामद किए हैं.
वही आबकारी इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि आबकारी द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है होली का त्योहार नजदीक है जिसको देखते हुए शहर में आबकारी की टीम भी लगातार गश्त कर रही है और अवैध रूप से शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
आगे आपकारी इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय, नैनीताल एवं जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित दुकानों की तलाशी अभियान चलाया गया, तलाशी के दौरान एक दुकान जिसके अन्दर मौजूद व्यक्ति द्वारा रेस्टोरेन्ट में मदिरा पिलाने के उददेश्य से अलग-अलग मार्का के कुल 144 पव्वे बरामद हुए मौजूद अभियुक्त नाम अजय तिवारी पुत्र राज कुमार, देवलचौड़ खाम हल्द्वानी संज्ञान में आया, उपरोक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी. उक्त के पश्चात् अन्य संदिग्ध दुकानों की भी तलाशी ली गयी एवं संदिग्धों को चेतावनी दी गयी.
इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर एक अन्य स्थान धनपुरी, आनन्दपुर में एक मकान में तलाशी ली गयी, तलाशी के दौरान अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र दीप चन्द्र के आवास से कुल 110 बोतल अवैध मदिरा बिकी के उद्देश्य से रखी गयी थी उक्त के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही गयी.