चंपावत में हिम्मत सिंह सिंगवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी सक्षम के जिला अध्यक्ष बने । ★.उपाध्यक्ष पद पर पुष्कर सिंह मेहता व सचिव ब्रजेश तो बालादत्त व गौरव जोशी को भी मिली अहम जिम्मेदारी ।

1432

रिपोर्ट- (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” चम्पावत

चम्पावत :
संघ कार्यालय चंपावत में सक्षम की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मनोज भाई एवं जिला सक्षम के जिला प्रभारी सतीश चौहान व मीनाक्षी चौहान के सानिध्य में जिला सक्षम चंपावत की एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सक्षम जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया ।दूरभाष पर सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने कार्यकारणी की घोषणा की जिसमें सक्षम जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह सिंगवाल और उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहता व सचिव बृजेश जोशी सक्षम जिला प्रचारक बालादत्त थ्वाल जिला युवा प्रमुख गौरव जोशी जिला कार्यालय प्रमुख कृष्ण राम तहसील प्रचारक नवीन बिष्ट की उपस्थिति रही ।

इस अवसर पर मनोज भाई वी सतीश चौहान व मीनाक्षी चौहान का विशेष उद्बोधन हुआ और जिला चंपावत में सक्षम को मजबूत किए जाने हेतु घोषित पदाधिकारी के जिले में सक्षम को मजबूत किए जाने का संकल्प लिया गया। वहीं अध्यक्ष बनने पर हिम्मत सिंगवाला ने कहा कि दिव्यांग जानों तक केंद्र व प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं से सत् प्रतिशत लाभ दिव्यांगजनों व गरीब असहाय जनों तक योजना से लाभान्वित हो सकें । ऐसा हम सब पदाधिकारी का प्रयास रहेगा ।