ये हुई ना बात…ओखलकांडा की जनता का हेस्को संस्था ने जाना दर्द…ग्रामीणों के लिए पैदल पुल का किया निर्माण अब ग्रामीणों में खुशी।

497

रिपोर्ट- “चन्दन सिंह बिष्ट” (स्टार खबर) भीमताल/ओखलकांडा

ओखलकांडा/भीमताल
हैस्को संस्था देहरादून ने विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम पंचायत ककोड में ग्रामीणों के सुखद आवागमन हेतु पैदल ब्रिज निर्माण कराया गया, जिसके लिए ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष ओखलकांडा डीकर सिंह मेवाड़ी तथा सभी ग्राम वासियों ने हैस्को संस्था के संस्थापक पद्माभूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी जी का विशेष आभार प्रकट किया, डीकर मेवाड़ी ने कहा कि पहाड़ी पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों के गाढ गधेरो में जहां पर ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चों को बरसात में पैदल आवागमन हेतु काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उन जगहों पर हैस्को संस्था द्वारा पैदल ब्रिज बनाए गए हैं।

अभी तक ग्राम सभा ककोड़ ओखलकाण्डा, सदबूंगा रामगढ़ , ग्राम भैसोडी चकदलाड ओखलकाण्डा, ग्राम सभा जंगलिया गांव ब्लाक भीमताल के ग्राम सभा सुन्दरखाल ब्लाक धारी के ग्राम सभा चौड़ा डौठा ब्लाक लमगडा के ग्राम बैरख देवीधुरा ब्लाक पाटी के गांव को फायदा होगा।आपको बता दें कि 1 दर्जन से ऊपर पैदल ब्रिजो का निर्माण हैस्को संस्था एवं आईसीआईसीआई फाउंडेशन देहरादून के सहयोग से हुआ है ।आपको बता दें कि बरसात के समय नदी नाले गधेरे उफान पर होते हैं सड़क सहित पुल क्षतिग्रस्त हो जाते हैं । जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है ।लेकिन अब पुल का निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी । जिससे लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी। साथ ही अन्य जरूरतमंदों जगहों पर संस्था द्वारा प्रस्तावित किए गए हैं सभी क्षेत्रवासियों ने पद्माभूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी, डॉ हिमानी पुरोहित, विनोद खाती, पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल सहित हैस्को संस्था के सभी सदस्यों व आईसीआईसीआई फाउंडेशन देहरादून का आभार जताया है।