कोरोना मामलों ने फिर पकड़ी रफ्तार
कोविड संक्रमित मासूम बच्ची की हुई मौत, परिवार में में मातम…
★. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में मुक्तेश्वर की मासूम बच्ची की हुई मौत
रिपोर्ट -(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल
हल्द्वानी मुक्तेश्वर
भारत में क्या एक बार फिर कोरोना की लहर आने वाली है। क्या H3N2 वायरस के साथ कोरोना भी सबको सताएगा। ये सवाल फिर से उठने लगे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि देश में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में पांच माह की एक बच्ची की मौत हुई है, बच्ची को कल इलाज के लिए माता-पिता ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जिसको निमोनिया और गैस्ट्रो की शिकायत थी, बच्ची के परिजन मुक्तेश्वर के रहने वाले हैं,जिसका इलाज सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा था, बच्ची कोविड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी, बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के प्राचार्य अरुण जोशी ने बताया बच्चे को निमोनिया और गैस्ट्रो की काफी दिक्कतें भी थी की आज मौत हो गई है।
आपको बतादें की राज्य में 350 से ज्यादा एक्टिव केस हैं और तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा मामले हैं तो नैनीताल हरिद्वार में भी कोविड फैल रहा है वहीं कोरोना के फैलने का खतरा पर्यटन सीजन के दौरान बना हुआ है।