केदारनाथ में हादसा..हेलीकॉप्टर के पंखे से कटकर इस अधिकारी की मौत..मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुःख

496

केदारनाथ से बड़ी खबर :

हेलीकॉप्टर के पंखे से कटकर UCADA के अधिकारी की मौत ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

केदारनाथ /रुद्रप्रयाग
केदारनाथ से बड़ी खबर हेलीकॉप्टर के पंखे से कटकर UCADA के फाइनेंस कंट्रोलर FC अमित सैनी की मौके पर मौत हो गई है । रविवार के दोपहर ‘यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे । श्री केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गयी। इससम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई। केदारनाथ में यह घटना होने से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है ।