गौलापार में हुक्का बार खुलने की सुगबुगाहट केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से लाइसेंस ना देने की मांग । मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री को लिखा पत्र ‌

580

गौलापार में हुक्का बार खुलने की सुगबुगाहट केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से लाइसेंस ना देने की मांग ।

मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री को लिखा पत्र ‌

रिपोर्ट, (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल

गौलापार:
एक दिवसीय दौरे पर गौलापार क्षेत्र में आए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री ग्रामीणों एवं गौलापार चोरगलिया मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने मुलाकात की । मुकेश बेलवाल ने कहा गौलापार क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ा क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों द्वारा हुक्का बार संचालित करने की संभावना है शहर में अवैध रूप से नशे का कारोबार चलाया जा रहा है और युवाओं को नशे का आदि बनाया जा रहा है । जनप्रतिनिधि एवं मातृशक्ति एवं ग्रामीणों के साथ मुकेश बेलवाल ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री से तत्काल प्रभाव से उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर लाइसेंस नहीं देने की मांग की है । वहीं पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया और नशेड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की ।वही गौलापार खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि अवैध रूप से संचालित नशे के कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।