मन की बात का 100वां एपिसोड सफल बनाने के लिए BJP और सरकार ने कसी कमर, रिकॉर्ड बनाने का है लक्ष्य ।
रिपोर्ट -, (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी
हल्द्वानी/नैनीताल
30 अप्रैल को रेडियो पर प्रसारित होने वाले मन की बात के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए सरकार और बीजेपी ने कमर कस ली है और रूपरेखा तैयार कर ली गई है. “स्टार खबर” को मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी की तरफ से उसके सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाने का जिम्मा सौंपा गया है. सभी सांसदों से कहा गया है कि वो अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में एक चुनी हुई जगह पर लोगों के साथ 30 अप्रैल को इस प्रसारण को सुनें.
जानकारी के मुताबिक, इस रेडियो प्रसारण को एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों की ओर से सुनने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को ‘मन की बात’ के प्रसारण को सुनने के लिए विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया है. रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता में कहा कि कल भारत एक नया इतिहास रचने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 100 वें एपिसोड होने जा रहा है। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
मन की बात कार्यक्रम में नैनीताल में कार्यक्रम होगा जहां मुख्यमंत्री धामी खुद इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, फ्लैट्स मैदान में आयोजित समारोह में सीएम धामी कार्यक्रताओं के साथ मन की बात सुनेंगे जिसके लिए तैयारियां पूरी हो गयी हैं