गर्मी में “गौ सेवा न्यास” बुझा रहा बेजुबानों की प्यास, जगह-जगह लगाया प्याऊ ।
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी
हल्द्वानी
इन दिनों आसमान से मानो आग बरस रही हो, भीषण गर्मी में इंसान तो इंसान बेजुबान जानवरों को भी परेशान कर दिया है। सड़क पर दौड़ते वाहनों के बीच गुजरते बेजुबान हों या फिर गली मोहल्लों में घूमते जानवर, भीषण गर्मी में पानी का इंतजाम न होने से परेशान हैं। वहीं परिदें भी पानी की प्यास में चहकते देखे जा सकते हैं। ऐसे में बेजुबान जानवरों की इसी पीड़ा को समझते हुए श्री 1008 ज्योतिर्मठ “गौ सेवा न्यास” ने अनूठी पहल शुरू की है। बेजुबान जानवरों के लिए जगह जगह प्याऊ बनाकर “गौ सेवा न्यास” के सदस्य लोगों को मुहैया करा रहे हैं। ताकि पशु पक्षियों को भीषण गर्मी में पानी के लिए भटकना न पड़े। खास बात यह है कि बगैर कोई पैसा लिए यह प्याऊ उन्हीं लोगों को दिए जा रहे हैं जो कि इनकी देख-रेख का जिम्मा लेने को तैयार है। अब तक हल्द्वानी के अलग अलग क्षेत्र में बांट दिए गए हैं। वहीं गौ सेवा न्यास के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि उनके द्वारा विगत वर्षों से पशुओं की पीड़ा के निवारण का कार्य कर रहे हैं तथा उनकी न्यास के द्वारा ही घायल पशुओं का चिकित्सा कर्म भी किया गया है गर्मी तथा पशुओं की पीड़ा के निवारण के लिए अभी प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है वहीं उपाध्यक्ष शास्त्री अनुराग जोशी ने कहा कि सभी जन अपनी यथाशक्ति से बेजुबान पशुओं की सेवा करें तथा सेवारत गौ सेवा न्यास का भी सहयोग करें । बेजुबानों की जल सेवा में अध्यक्ष दीपक जोशी उपाध्यक्ष शास्त्री अनुराग जोशी कोषाध्यक्ष शास्त्री सचिन पांडे श्रीमती रुचि दत्ता जोशी श्रीमती मंजू तिवारी गीतांशु जोशी सुरेश जोशी चारु कांडपाल अर्जुन आदि लोग शामिल रहे वही इन सब कार्यों में नन्तिन महाराज आश्रम के दंडी स्वामी शंकर जी महाराज का आशीर्वाद मिला ।
L