जिम्मेदारी…. क्रिकेट की क्लास…नैनीताल के युवा प्रतिभाओं को तराशेंगे सौरभ रावत… नैनीताल के युवाओं को मुकाम देना मेरा लक्ष्य राज्य की टीम के लिये तैयार करेंगे नैनीताल से भविष्य – सौरभ रावत..

114

जिम्मेदारी….
क्रिकेट की क्लास…नैनीताल के युवा प्रतिभाओं को तराशेंगे सौरभ रावत… नैनीताल के युवाओं को मुकाम देना मेरा लक्ष्य राज्य की टीम के लिये तैयार करेंगे नैनीताल से भविष्य – सौरभ रावत..

नैनीताल – नैनीताल के क्रिकेटर सौरभ रावत को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। खेल विभाग ने सौरभ रावत को नैनीताल डीएसए के कोच पद पर नियुक्ति दी है। सौरभ के कोच बनने के बाद उन युवाओं को सिखने का मौका मिलेगा जो क्रिकेट में रुची रखते हैं और प्रतिभा होने के बावजूद आगे नहीं बड़ सके हैं। सौरभ रावत को नई जिम्मेदारी मिलने के बाद शहर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है और खेल प्रेमियों ने उनको बधाई दी है। सौरभ रावत के कोच पद पर तैनाती के बाद उन युवाओं की उम्मीदें जगी हैं जो क्रिकेट में एक बेहतर कोच की मांग कर रहे थे।
सौरभ रावत अब तक वी विहान क्रिकेट एकेडमी में युवाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखा रहे थे और कई युवाओं को उन्हौने अपनी एकेड़मी में बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर तैयार किया है। सौरभ रावत कुमाऊँ विश्वविघालय के अध्यक्ष भी रहे हैं। इससे पहले सौरभ रावत ने बीपीएड़ स्वामी विवेकानंद विश्वविघालय मेरठ और राजस्थान से एमपीएड़ की शिक्षा ली है साथ ही कुमाऊ विश्वविघालय के लिये क्रिकेट में दो बार विश्वविघालय की टीम से प्रतिनिधित्व किया है।
स्टार खबर से बातचीत में सौरभ रावत ने कहा कि उनका मकसद हर गरीब खिलाड़ी को मंच देना है और उनको मुकाम मिले इस तहर से उनको तैयार किया। सौरभ ने कहा कि सिर्फ सिखाना ही उनका लक्ष्य नहीं है उन बच्चों को मंच मिले राज्य की टीम में वो खेल सकें इस काबिल बनाया जायेगा…इसके लिये इन युवा क्रिकेटरों को क्रिकेट के हर शाँट और बाँलिग की बारीकियां को समझाया जायेगा ताकि एक नई पौंध युवाओं की तैयार कर सकें। सौरभ ने कहा कि जो भी बच्चे क्रिकेट सिखना चाहते हैं तो वो सीधे तौर पर उनसे संपर्क कर सकते हैं सुबह और शाम दो टाइम वो डीएसए मैदान में इन सभी बच्चों को सिखाएंगे सभी सुविधाएं सरकार की ओर से दी जाएंगी लेकिन 200 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क खिलाडियों को देना होगा।