छोटा कैलाश…आदि कैलाश यात्रा शुरू पहला दल… रवाना…8 दिन तक श्रद्धालु करेंगे इन स्थानों के दर्शन.. आप ऐसे करें आवेदन… रवाना..

183

काठगोदाम से आदि कैलास यात्रा का पहला दल हुआ रवाना । 8 दिन की होगी आदि कैलाश और ॐ पर्वत की यात्रा ।

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी/नैनीताल


हल्द्वानी काठगोदाम
कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से संचालित आदि कैलास यात्रा आज से शुरू हो गई । हल्द्वानी के काठगोदाम से शुरू होने वाली आठ दिवसीय यात्रा का पहला पड़ाव पिथौरागढ़ होगा । आपको बता दें कि उच्च हिमालय क्षेत्र में लगातार बारिश और हिमपात के चलते यात्रियों के लिए यह यात्रा साहस और खूबसूरती से भरी होगी। आदि कैलास यात्रा का पहला दल जिसमें विभिन्न राज्यों से 19 यात्री हैं। काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में आदि कैलास यात्रियों का एमडी केएमवीएन विनीत तोमर,जीएम एपी वाजपेई ने अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ यात्रियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया कुमाऊँ मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में यात्रियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने यात्रियों के दल को हरी झंडी दिखा कर पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया इस मौके पर उन्होंने यात्रियों के सुखद: यात्रा की कामना की, वही विनोद तोमर ने बताया कि सीजन में 34 दल आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन करेंगे । वही यात्रियों ने बताया की वह आदि कैलास की यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं, उन्हें बाबा भोलेनाथ के दर्शन का सौभाग्य मिला है।