@सात गांव के हजारों लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा… *पीएमजीएसवाई ने वर्ष 2012 में देवीधूरा से बसानी मोटर मार्ग का काम शुरू कर दिया था… *रिपोर्ट ( सुनील भारती) स्टार खबर नैनीताल…

27

@सात गांव के हजारों लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा…

*पीएमजीएसवाई ने वर्ष 2012 में देवीधूरा से बसानी मोटर मार्ग का काम शुरू कर दिया था…

*रिपोर्ट ( सुनील भारती) स्टार खबर नैनीताल…

नैनीताल- देवीधूरा-बसानी मोटरमार्ग पर डामरीकरण का काम पूरा होने को है। इस इससे सात गांव के हजारों लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।
देवीधूरा सड़क का काम लगभग तीन दशक पूर्व शुरू हो गया था। पीएमजीएसवाई ने वर्ष 2012 में देवीधूरा से बसानी मोटर मार्ग का काम शुरू कर दिया था। बहुत समय से सरोवर नगरी में वीकेंड में लगने वाले जाम का बोझ कम करने के लिए नैनीताल जिला प्रशासन ने देवीधूरा बसानी मोटर मार्ग पर वन वे यातायात चलाने का फैसला लिया था।बारिश नहीं हुई तो एक सप्ताह के भीतर डामरीकरण का काम पूरा हो जाएगा।देवीधूरा बसानी मार्ग से सात गांवों को फायदा मिलेगा । विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह में डामरीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।अब ग्रामीणों को सड़क पर वाहनों के दौड़ने का इंतजार है। यातायात चलने के बाद इस सड़क से जुड़े देवीधूरा, पापड़ी, बोहरागांव, बेल, नाइसिला, बाना व बसानी के ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। आवाजाही की सुविधा के साथ ग्रामीण अपनी फसले बाजार तक आसानी से पहुंचा पाएंगे और क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के मौके भी बड़ेंगे।