अवकाश घोषित….कल नैनीताल जिले में बंद रहेंगे स्कूल…1 से 12 तक के स्कूल रहेंगे बंद..जारी हुआ आदेश..

1339

नैनीताल – नैनीताल के स्कूल कल यानी 7 जुलाई को बंद रहेंगे..जिला प्रशासन नैनीताल की ओर से छुट्टी का अवकाश घोषित कर दिया गया है..तेज बारिश के पूर्वानुमान के चलते जिला प्रशासन ने 1 से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कल जिले में कहीं कहीं पर भारी बारिश की संभावनाएं हैं जिसके चलते नदी नाले और गघेरों में तेज बहाव आने की होने की संभावनाएं हैं। आदेश में कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से 7 जुलाई यानी शुक्रवार को जिले के सभी स्कलों को बंद किया गया है। आदेश में कहा गया है कि जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे वहीं कहा गया है कि आदेश का उलंघन करने पर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश……………….