देवीधुरा वन क्षेत्र में बनाया गया “वन महोत्सव” अधिकारियों सहित ग्रामीणों ने किया पौधरोपण ।
रिपोर्ट -(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” देवीधुरा चम्पावत
देवीधुरा:
एक जुलाई से शुरू हुए वन महोत्सव के तहत पौधारोपण अभियान के लिए विभिन्न वन पंचायतों में पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है । विभिन्न नर्सरियों में लाखों पौधे तैयार किए गए हैं। आपको बता दें कि वन विभाग के तत्वाधान में आयोजित वन महोत्सव के तहत सहित विभिन्न वन पंचायत क्षेत्रों में सघन पौध रोपण किया जा रहा है। इस दौरान प्राचार्य डॉ गीता श्रीवास्तव ने बताया कि पृथ्वी पर जीवन को बचाना है तो पृथ्वी पर होने वाले दिन प्रतिदिन प्रदूषण को रोकना होगा कृषि योग्य उपजाऊ भूमि पर मानव में विकास की बंजर चादर फैला दी है प्राकृतिक स्रोतों पर संकट बढ़ता जा रहा है । प्रकृति को संजोए रखने के लिए हम सबको समय से पहले सजग होना पड़ेगा ।
वहीं वन विभाग के वन बीट अधिकारीयों ने बताया कि विभाग की वन महोत्सव के दौरान वन विभाग द्वारा तेजपत्ता(कीकड)बांज ,बुरांश ,देवदार अखरोट सहित विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया । इस दौरान डॉ गीता श्रीवास्तव राजकीय आदर्श महाविद्यालय प्राचार्य देवीधुरा एवं सरपंच वन पंचायत बैरक प्रकाश सिंह मेहरा वन बीट अधिकारी हर्षवर्धन गढ़िया, गोविंद सिंह ,ग्राम प्रधान कनवाड़ ज्योति राणा , डॉ हेम तिवारी ,डॉ नवीन मेहरा ,डॉ कविता उप्रेती ,पूजा गोस्वामी ,मुस्कान ,सरिता रावत सहित छात्र-छात्राओं व ग्रामीण मौजूद रहे ।