रामगढ़ – रामगढ़ के पास हली गांव में प्राकृतिक आपदा कहर बनकर टूटी है। सुबह से हो रही तेज बारिश से गांव में भारी मात्रा में मलवा आ गया है तो कई परिवार खतरे की जद में है कई घरों में पहाड़ी से आए मलवा और पत्थर घुस गए हैं, जिससे घर में रखा सामान खराब हो गया है 4 से 5 परिवारों में संकट इस बरसात में आया है। बताया जा रहा है कि इस प्राकृति के कहर में 5 से 6 जानवरों की मौत हो गई है और पानी लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई है। पहाड़ से आए मिट्टी के रैले ने घरों के साथ स्थानीय लोगों के बागान और खेती पर भी असर डाला है,,जिससे खेती और फल बागान को भी खासा नुकसान हुआ है दिन से हो रही बारिश में अब लोग दजशत में हैं।
बतादें कि पिछले कई महीनों से इस गांव पर खतरा बना हुआ था ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी दर्ज की लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई कदम नहीं उठाए जिसका खामियाजा आज ग्रामीणों को भुगतना पड़ा है। हली गांव में बने आपदा जैसे हालातों के बाद कई परिवारों ने दूसरे के घरों में शरण ली है और खाने-पीने की भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। आपदा पीड़ित गोधन सिंह ने बताया कि इस आपदा में उनके घर में रखा हुआ सामान पूरी तरीके से नष्ट हो गया है और भी कई घरों में मलवा और पानी घुसा हुआ है लोगों के यहां पर शरण लेनी पड़ी है वो खुद मलवा साफ करने में जुटे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय पटवारी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने आपदा का मूल्यांकन किया है स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से आपदा राहत यहां भेजा जाए आपको बता दें कि गावँ के ऊपरी इलाके में सड़क कटने और मालवा यहां फैंके जाने से यहां ऐसे हालात बने हैं जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा है।