तस्कर गिरफ्तार…63 पव्वे के साथ खनस्यू पुलिस ने किया नशा तस्कर गिरफ्तार “नशा मुक्त उत्तराखंड” ग्रामीण इलाकों में बढ़ते नशे पर लगाम लगाना चुनौती… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” ओखलकांडा भीमताल

594

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध खनस्यू पुलिस टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी,

“नशा मुक्त उत्तराखंड” बनाने की मुहिम पर खनस्यू पुलिस टीम ने 63 पव्वे देशी शराब बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” ओखलकांडा भीमताल

खनस्यू ओखलकांडा :
ग्राम गलनी खनस्यू में थाना खनस्यु पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/विक्रय की रोकथाम के दृष्टि गत ग्राम गलनी में मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त पूरन सिंह बरगली पुत्र पान सिंह बरगली निवासी ग्राम गलनी थाना खनस्यू जिला नैनीताल उम्र 36 वर्ष के कब्जे से 63 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का अवैध बरामद की गई इस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा 16/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचना SO भुवन सिंह राणा द्वारा की जा रही है । पूछताछ में पता चला की अभियुक मुनाफा कमाने के लिए बाहर से शराब लेकर क्षेत्र में बेच रहा था ।पुलिस टीम में कांस्टेबल ललित आगरी, कांस्टेबल जयकिशन राणा शामिल रहे ।