खेल भी जरुरी…हल्द्वानी दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में शह मात का खेल…एक दूसरे को पटकनी देते रहे खिलाड़ी और देखते रह गये दर्शक…

416

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल

हल्द्वानी-दीक्षान्त इन्टरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में चल रहे दो दिवसीय 17 वीं उत्तराखंड राज्य शतरंज प्रतियोगिता अंडर 11 ओपन और सीनियर ओपन कैटेगरी प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। मुख्य अतिथि डॉ. सुनील कुमार, समित टिक्कू, संजीव चौधरी महासचिव उत्तराखण्ड शतरंज संघ व कोषाध्यक्ष डॉ सीमा सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपक पांडे उप प्रधानाचार्या अंजू शर्मा द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के प्रबन्धक समित टिक्कू ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा अन्य प्रतिभागियों का हौसला बडाते हुए कहा कि शतरंज ही एक मात्र खेल है जिसमें हमारी तार्किक, बौद्धिक, विचारिक शक्ति का विकास होता है और इसके द्वारा खिलाडी शांतचित तथा धैर्यपूर्वक कार्य करना सीखता है। जो कि उसके उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होने सफल कार्यक्रम के लिए सभी को धन्यवाद दिया जिन्होने इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में अपना अमूल्य समय तथा अनुभव प्रदान किया ।
आज खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे-


अंडर 11 ओपन बालिका वर्ग में प्रथम पांच परिणाम
1 .सम्यकता गुप्ता
2 .लक्षिता संजीव चौधरी
3 .ऐशानी डिसूजा
4 .कृतिका खाती
5 .चित्राक्षी आर्या
अंडर 11 ओपन बालक वर्ग में प्रथम पांच परिणाम इस प्रकार रहे
1 . अतीक्ष सिंह जीना
2 . अभिमन्यु सिंघल
3 . अभिनीत सिन्हा
4 . विवान गोएंका
5 . प्रियांशु पांडे
अंडर 11 ओपन बालिका वर्ग में प्रथम रही सम्यकता गुप्ता, द्वितीय लक्षिता संजीव चौधरी व अंडर 11 ओपन बालक वर्ग के प्रथम रहे अतीक्ष सिंह जीना, द्वितीय अभिमन्यु सिंघल अक्टूबर माह में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रतीभाग करेंगे।


सीनियर ओपन कैटेगरी में सार्थक पांडे ने 4 अंक अर्जित कर नरेन्द्र सिंह को हराया, भव्य अरोड़ा ने 4 अंक अर्जित कर आर. स. रावत को हराया,शेराली पटनायक ने 4 अंक अर्जित कर ललित सिंह लामाकोटी को हराया, अमित ढोढियाल ने 3.5 अंक अर्जित कर प्रत्युष फुलारा को हराया व नीरज शाह ने 3.5 अंक अर्जित कर रविन्द्र शाह को हराया। इनके बिच अंतिम मुकाबले कल खेले जाएंगे।
कार्यक्रम में चीफ आर्बिटर मृतियुंजय सिंह, आर्बिटर राजेंद्र सिंह राणा, पवन सिंह, किशन तिवारी, नीरज शाह सहित अन्य उपस्थित रहे।