पकड़े गये तस्कर…बार्ड़र पार कर नैनीताल जिले में घूसने की थी तैयारी पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार..हरियाणा में माल बेचकर कमाना चाहते थे मौटा पैंसा..

850

देवीधुरा कनवाड़ बैंड से चरस ले जा रहे हरियाणा के 2 चरस तस्कर पाटी पुलिस की गिरफ्त में ।

930 ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, कनवाड़ बैंड से गिरफ्तार हुए नशे के सौदागर ।

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

पाटी :देवीधुरा
पाटी ब्लॉक चंपावत जिले में चरस तस्करी का सबसे बड़ा ठिकाना बन रहा है। अब थाना पाटी पुलिस ने 930 ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा मिली सूचना के मुताबिक चैकिंग के दौरान ढोलीगांव तिराहे (कनवाड़ बैंड) के समीप राजेश पुत्र राजाराम ( 51 ) निवासी हनुमान कॉलोनी जनपद – पानीपत ( हरियाणा ) के कब्जे से 520 ग्राम चरस व महेंद्र पुत्र कवर भान निवासी हनुमान कॉलोनी , जनपद – पानीपत ( हरियाणा ) के कब्जे से 410 ग्राम चरस बरामद की गई । पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वो देवीधुरा के पखौटी निवासी लक्ष्मण सिंह से चरस खरीदकर हरियाणा में ऊँचे दामों में बेचने ले जा रहे थे । पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आए लक्ष्मण सिंह के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है । पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी , बसंत पाण्डेय , प्रकाश सिंह औऱ सुरेश चन्द्र मौजूद रहे । चम्पावत जिले में रोकटोक के बाद भी कई स्थानों में चरस की खेती फल – फूल रही है औऱ चरस तस्कर मालामाल हो रहे हैं । ऐसे हालातों में काफी जरूरी हो जाता है कि मुख्य तस्कर , उनके सहयोगी औऱ चरस की खेती करने वालों पर भी शख्त कार्यवाही हो ।