पीएम का तोहफा…एक साथ 508 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यांस…लालकुआं और हर्रावाला में विकसित होंगी सुविधाएं..

365

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 508 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल किया शिलान्यास
लालकुआं और हर्रावाला रेलवे स्टेशन भी है शामिल।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी लालकुआं

लालकुआं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के कोने-कोने में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखा जिसमें कुमाऊं मंडल का लाल कुआं रेलवे स्टेशन भी शामिल है.
लालकुआं स्टेशन पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ-साथ जिले के सभी विधायक व रेलवे के अधिकारी और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा अमृत भारत योजना के तहत इन सभी स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य होना है.

लालकुआं रेलवे स्टेशन का लगभग 24 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा.उन्होंने बताया कि लालकुआं रेलवे स्टेशन से भविष्य में वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की भी योजना है.
अजय भट्ट ने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन कुमाऊं का महत्वपूर्ण स्टेशन यहां से कई राज्यों के लिए लंबी दूरी की ट्रेन चलती है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में उत्तराखंड के 3 रेलवे स्टेशन भी शामिल है जिसमें लालकुआं भी शामिल है.उन्होंने कहा कि स्टेशन को हाईटेक बनाने की कार योजना है जहां छह मीटर का फुट ओवर ब्रिज विकसित किया जाएगा प्लेटफार्मों के ग्रेनाइट फर्श के माध्यम से स्टेशन के अग्रभाग को बेहतर बनाया जाएगा, स्टेशन से लेकर बुकिंग काउंटर और वेटिंग रूम की सजावट को बढ़ाया जाएगा इसके अलावा बुकिंग काउंटर और वेटिंग रूम में फाल्स सीलिंग लगाई जाएगी प्लेटफार्म नंबर 4 को भी ऊंचा किया जाएगा और छह मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि भविष्य में लाल कुआं से वंदे भारत ट्रेन के साथ-साथ कई ट्रेनों के चलाए जाने की योजना है.

वही बरेली मंडल के उप मंडल अधिकारी राजीव अग्रवाल ने बताया कि लालकुआं स्टेशन को अतिआधुनिक सुविधा से लैस किया जा रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ,लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट ,रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट , कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत,भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ,नैनीताल विधायक सरिता आर्या ,मेयर हल्द्वानी जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ,बरेली मंडल के उप मंडल अधिकारी राजीव अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे ।