गजब कर दिये हो भाई.. पुष्पा फिल्म देखकर तस्करी का नया आईडिया..तेल के टेंकर में लीसा कई चौकियों को पार कर पहुंचा यहां तो सामने आ गया गोविंदप्पा

365

वन विभाग टीम ने पकड़ा 9 लाख लीसा , हल्द्वानी लाया जा रहा था अवैध लीसा

अजब गजब कई चौकिया को चकमा देकर तेल के टैंकर में ला रहे थे अवैध लिसा ।

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

टनकपुर शारदा रेंज वन विभाग की टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता आपको बता दें कि वन विभाग कक्राली गेट वन विभाग के बेरियल पर चंपावत की तरफ से आ रहे टैंकर को रोका गया उस पर शक होने पर जब उसकी जांच की गई तो टैंकर के अंदर लिसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल भरा पाया गया शारदा वन रेंज वन क्षेत्राअधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया ड्राइवर से मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर जिला अल्मोड़ा के दन्या के समीप भनोली क्षेत्र से लाकर टनकपुर के रास्ते हल्द्वानी ले जाया जा रहा था टनकपुर पहुंचने तक कई सारी वन विभाग की चौकियां व पुलिस चौकिया को चकमा देते हुए ड्राइवर टनकपुर तक सुरक्षित टैंकर को ले आया लेकिन शारदा रेंज टनकपुर वन विभाग की टीम की पैनी नजर से नहीं बच पाया पकड़े गए माल की कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई जा रही है

आपको बता दें कि इस मामले में मीडिया से रूबरू होते हुए वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज पूरन चंद जोशी ने बताया कि चंपावत की तरफ से आ रहे टैंकर को हमारे द्वारा रोका गया ड्राइवर की हरकतों को देखते हुए हमें शक हुआ तो हमने उसकी जांच करी और जांच में देखा गया कि टैंकर के अंदर लिसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल भरा हुआ है जिसको हमने तुरंत पकड़ कर अपने परिसर में खड़ा कर दिया हमारे द्वारा जब उसके माल की पूरी जांच की गई तो माल कीमत लगभग 9 लाख रुपए के आसपास आ रही है इस पर वन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।