तिरंगा यात्रा…गौलापार में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा….स्वतंत्रता संनानियों व वीर शहीदों को किया नमन संघर्ष त्याग और बलिदान को याद करने का समय- मुकेश बेलवाल

470

रिपोर्ट -(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर हल्द्वानी नैनीताल

हल्द्वानी गौलापार
आजादी के अमृत महोत्सव और देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को गौलापार में भाजपा की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा आयोजित हुई। भाजपा गौलापार मण्डल द्वारा तिंरगा यात्रा कुंवरपुर लोकेश्वर शिव मंदिर से बहुद्देशीय सहकारी समिति कुंवरपुर तक निकाली गई जिसमें सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की निरंगा यात्रा से गौलापार में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी अपना योगदान दिया गौलापार “मंडल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल” ने बताया कि देश की यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है साथ ही हर घर तिरंगा झंडा फहराया जायेगा इसी के निमित आज गौलापार भाजपा मण्डल में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।


जिसमें उमाकांत उपाध्याय, दिनेश खुल्बे, त्रिलोक सिंह नौला, जगदीश नौला, गौविन्द मिश्र,राजेंद्र बिष्ट , पान सिंह मेवाड़ी, बालम बिष्ट, पूरन कोटलिया,बसन्त आर्या,गणेश कार्की, तारा तिवारी, भवाना आर्या, प्रशांत भगत, समीर बोरा, गोपाल रावत, चन्दन नैथानी, दीपू सम्मल, गोपाल सिंह कुलौरा ,कैलाश गोस्वामी, कौलाश राज, अनिल दुम्का,माला आर्या, जीवन आर्या,दीवान सम्मल, हर्षित, शिवम् शर्मा, सौरभ शर्मा,आनन्द शर्मा, सुधीर जागी आदि लोग उपस्थित रहे।