नैनीताल बिग ब्रेकिंग …चुंगी मांगने पर तलवार से किया 4 सरदारों ने हमला…बैरिकेटिंग तोड़कर भागे मल्लीताल पुलिस ने धरा…

376

नैनीताल- नैनीताल में पालिका द्वारा ठेके पर संचालित चुंगी मांगने पर कुछ सरदार पर्यटकों को इस कदर नागवार गुजरा की उन्हौने तलवार से हमला कर्मचारियों पर बोल दिया जब इससे भी दिल नहीं भरा तो इन पर्यटकों ने गाड़ी एक कर्मचारी के पैर में चढ़ा दी।

दरअसल नैनीताल में लेक ब्रिज चुंगी देने को लेकर पर्यटकों ने हंगामा काटा है। आरोप है कि पहले चुंगी नहीं देने पर विवाद किया उसके बाद चुंगी कर्मचारियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इन चारों पर्यटकों पर ये भी आरोप है कि इन लोगों ने तलवार दिखाकर हमले का प्रयास किया है जो इस वीडियो में दिख रहा है जहां ये पर्यटक तलवार से हमला करते दिखाई दे रहा है। हालांकि तल्लीताल से भागे इन पर्यटकों भीड़ ने रोकना चाहा लेकिन ये भाग निकले मगर मल्लीताल पुलिस ने इन चारों को पकड़ लिया है। वहीं चुंगी कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि चुंगी मकनगने पर तलवार से हमला किया वहीं पुलिस पूछताछ कर रही है। चुंगी संचालक राजेश वर्मा ने कहा कि उनके कर्मचारियों ने पैंसा जो सरकार द्वारा तय किया है वो देने को कहा इतने में ये आंख बबूला हो गए जिजके बाद तलवार से इन लोगों ने हमला किया और गाड़ी लेकर भाग गए पुलिस में शिकायत दर्ज की है। वहीं पुलिस अभी मामले में चारों को गिरफ्तार किया है और जांच में जुटी है।