सौगात…धामी सरकार में दायित्व बंटवारा इनको मिली बड़ी जिम्मेदारी..पहली लिष्ट में ये बड़े नाम अनिल डब्बू को मंडी का बनाया अध्यक्ष..

524

उत्तराखंड – उत्तराखंड में 10 दायित्वों को पहली लिष्ट में जगह मिली है..सरकार ने 10 दर्जा मंत्री बनाये हैं जिनको पहली लिष्ट निकाली गई है। धामी सरकार में नए दायित्वधारियों को जिम्मेदारी अलग अलग दी गयी हैं
बुधवार को जारी आदेश में
ज्योति प्रसाद गैरोला कक उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय समिति की जिम्मेदारी दी गयी है तो रमेश गाड़िया को उपाध्यक्ष संस्कृति साहित्य और कला परिषद में की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं मधु भट्ट को उत्तराखंड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मुफ़्ती शमून को अध्यक्ष मदरसा शिक्षा परिषद, बलराज पासी को अध्यक्ष राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रामाणिक संस्था की जिम्मेदारी मिली है। सुरेश भट्ट को उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद रो अनिल कुमार डब्बू को अध्यक्ष मंडी की जिम्मेदारी मिली है।कैलाश पंत को अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड, शिव सिंह को उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद औरनारायन राम टम्टा को अध्यक्ष हरिराम टम्टा परंपरागत शिल्प उनयन संस्था की जिम्मेदारी दी गयी है।