नैनीताल – कांग्रेस नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर किये टिप्पणी पर कांग्रेसियों में उबाल है..आज नैनीताल में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर उतरे..इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। मल्लीताल पंत पार्क में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी नफरत मिटाने और भारत जोड़ने वाले नेता का अपमान कर रही है..इस दौरान कांग्रेस ने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का नारा लगाया और केन्द्र व राज्य की बीजेपी सरकार को सचेत किया कि अगर उनके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ जो फोटो जारी किया उस पर कांग्रेस सड़कों पर रहेगी।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा कि बीजेपी ने अपने अधिकारिक आँफिशियल हैंड़ल से फोटो जारी कर राहुल गांधी को रावण रुप में दिखाया गया जिसकी निंदा की जानी चाहिये..अनुपम कबड़वाल ने कहा कि देश में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिये बड़ा मैसेज दिया और लोगों से नफरत मिटाने की अपील कर रहे हैं ऐसे में बीजेपी द्वारा उनको रावण रुप में दर्शाना उनकी हताशा का परिणाम है। अनुपम कबड़वाल ने कहा कि राहुल गांधी प्रेम और सौहार्द की बातें जनता के बीच रख रहे हैं और सरकार को सवालों से घेर रहे हैं..सरकार राहुल गांधी से ड़री है क्यों कि राहुल गांधी बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहे हैं उससे बीजेपी डरही हुई है।
आपको बतादें कि बीजेपी ने अपने आँफिशियल ट्वीटर हैंड़ल से राहुल गांधी की तस्वीर साझा कि है जिसमें राहुल गांधी को रावण के रुप में दिखाया गया है..नैनीताल में कांग्रेस ने इसका विरोध किया है और सरकार का पुतला फूंका है..
इस दौरान नगर कांग्रेस के अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमलेश तिवाड़ी,ब्लाक अध्यक्ष भीमताल खुर्पाताल मनमोहन कनवाल.पूर्व चेयरमैन मुकेश जोशी मंटू.कैलाश अधिकारी, त्रिभुवन फर्तियाल,सभासद पुष्कर बोरा, मुन्नी तिवाड़ी, सरस्वती खेतवाल,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शार्दुल नेगी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे…