लो अब थपलिया गांव में दिखा गुलदार की धमक से सहमे लोग, भीमताल कैमरे में क़ैद गुलदार की आहट से घरों में कैद होने को मजबूर लोग लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में आक्रोश… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

479

भीमताल (नैनीताल)। नगर क्षेत्र के थपलिया मेहरागांव में शुक्रवार की शाम करीब 8 बजे आबादी क्षेत्र में गुलदार देख ग्रामीण घरों की ओर भाग गए। लोगों के हल्ला मचाने के बाद गुलदार जंगल की ओर चला गया। सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी, कार्तिक कर्नाटक ने बताया कि क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को गुलदार आबादी क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दिया है। उन्होंने कहा कि गुलदार दिखने के बाद से ग्रामीण सहमे हुए हैं। उन्होंने वन विभाग की अधिकारियों को सूचना देकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।


वहीं आपको बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों गुलदार और बाघ की दहशत बनी हुई है. लोग गुलदार और बाघ की धमक से घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं गुलदार और बाघ कई लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं. जिससे लोगों में वन विभाग के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है.