नैनीताल – लोकसभा चुनावों की आहट आते ही कांग्रेस एक्टिव मोड में दिखने लगी है..कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी तय कर दी है..नैनीताल उघमसिंह नगर लोकसभा चुनाव के लिये उत्तराखण्ड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव व वर्तमान में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमलेश तिवाड़ी को मीडिया कोआँर्डिनेटर बनाया गया है..लम्बे समेय से कांग्रेस की रीति नितियों से जुड़े कमलेश तिवाड़ी को जिम्मेदारी मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है..
दरअसल लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रबंधन के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मीडिया कोआँर्डिनेटर डाक्टर चयनिका उनियाल की रिपोर्ट के आधार पर राज्य कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कमलेश तिवाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी है..इस जिम्मेदारी के बाद कमलेश तिवाड़ी लोकसभा चुनावों को लेकर सक्रिय भूमिका में आ गये हैं..स्टार खबर से बातचीत में कमलेश तिवाड़ी ने कहा कि उन्हौने ईमानदारी से पार्टी की सेवा की और कई चुनावों में वो लगातार पार्टी के साथ हर मोर्चे पर खड़े रहे..कमलेश तिवाड़ी ने प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है और वो इस इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे..इस दौरान कमलेश तिवाड़ी ने कहा कि जनता तक कांग्रेस द्वारा किये गये कार्यों के साथ देश को आगे बढाने में कांग्रेस की रही भूमिका पर जनता को कनेक्ट करेंगे ताकि जनता को पता चल सके की कांग्रेस ने अपना कार्यकाल के दौरान किस तरह से कार्य किया और देश को आगे बढाया..तिवाड़ी ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और महंगाई चरमसीमा पर है लेकिन वर्तमान सरकार जनता को राहत देने में नाकाम है..
कमलेश तिवाड़ी की इस नियुक्ति के बाद कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है..इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,विधायक सुमित हृदयेश,पूर्व सांसद डा.महेंद्र सिंह पाल, पूर्व विधायक संजीव आर्य, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल,पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी,डा.रमेश पांडेय,डा, भावना भट्ट,मुन्नी तिवारी, सरस्वती खेतवाल, हिमांशु पांडेय,गोपाल सिंह बिष्ट, धीरज बिष्ट,दिनेश कर्नाटक, कैलाश अधिकारी,कुन्दन बिष्ट,बंटू आर्यशार्दूल नेगी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
Home अंतरराष्ट्रीय उत्तराखण्ड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव को बड़ी जिम्मेदारी….लोकसभा के लिये...