सावन में भीमेश्वर सेवा समिति की मुहिम…200 पेड़ों का रोपण कर लिया प्रकृति बचाने का संकल्प…फलदार और पानी बढाने वाले पेड़ों की है जनता से अपील-सेमवाल

73

नैनीताल – पहाड़ में हरेला महोत्सव चल रहा है और धरा को हरा भरा करने के लिये पर्यावरण प्रेमी आगे आए हैं। सरकार की अपील के बाद लोगों ने पेड़ लगाने का संकल्प लिया है..नैनीताल के भीमताल में भीमेश्वर महादेव सेवा समिति ने अगल अलग प्रजाति के 200 पेड़ों का रोपण किया है..इस दौरान ये सभी पर्यावरण प्रेमियों ने कर्कोटक में बांज,उतीश,जंगली इमली समेत कई अन्य पौंधों का रोपण किया गया है।
इस दौरान भीमेश्वर सेवा समिति के संरक्षक अखिलेश सेमवाल ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम से अभियान की शुरुआत की गई है और इस वक्त पहाड़ों में बारिश हो रही है तो पेड़ों को लगाने की मुहिम जारी है..उनका लक्ष्य है कि इस सीजन में हजारों पौंधों का रोपण करेंगे..सेमवाल कहते हैं कि बंदर और लंगूरों का आंतक शहरों में हो रहा है क्योंकि जंगलों में भोजन की कमी हो रही है इस लिये सभी लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि जंगलों में फलदार पेड़ लगाने के साथ उन पेड़ों को भी लगाएं जो पानी बढाने में कारगर साबित होते हैं।
भीमताल में इस अभियान के दौरान संगरक्षक अखिलेश सेमवाल,अध्यक्ष शरद पांडे,सचिव सुनीता पांडे,उपाध्यक्ष ईशु राठौर,त्रिलोक बोहरा, नैना ज्योति शर्मा, कोषाध्यक्ष ज्योति पूरी, सदस्य निर्मलाक्षेत्री,रेखा गुणवंत,कृतिका पोखरिया,सौरभ जोशी,विनोद बेलवाल,अनुराग पंत,चैतन्य उप्रेती,संदीप कुमार,रविन्द्र टम्टा,महेश टम्टा ,जय इटनी,त्रिलो बोहरा,समिति ने पौधों को लगाने के साथ साथ उन्हें बचाने का भी प्रण लिया।