कैंचीधाम तहसील में ग्रामीणों का बड़ा प्रदर्शन…आंखिर क्यों नाराज हैं ग्रामीण.. क्यो बुलानी पड़ी सीधे साधे ग्रामीणों के लिये पुलिस..उर्ग आन्दोलन की दी है अब चेतावनी..

399

नैनीताल – बेतालघाट ब्लाक के ग्रामीणों ने बड़ा प्रदर्शन किया है..कैंचीधाम में धनियाकोट न्याय पंचायत के ग्रामीण तहसील पहुंचे जिसके बाद इन ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है..इन लोगों ने प्रशासन की मन मानी से दूसरे गांव को जबरन गांव के जल स्रोत से पानी देने का विरोध कर रहे थे। धनियाकोट मल्लाकोट तल्लाकोट बादरकोट के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने जजुला को जबरन पानी उनके जलस्रोत से दिया जा रहा है जब्कि पूरे इलाके को इस पानी की जरुरत है।

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने तत्काल काम रोकने की मांग की है और कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो ग्रामीण उर्ग आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे। हांलाकि प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की इस दौरान प्रशासन ने आन्दोलनकारी ग्रामीणों के लिये पुलिस को तहसील में तैनात कर दिया..हांलाकि प्रदर्शन के दौरान आन्दोलनकारी ग्रामीणों को प्रशासन और पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण तत्काल काम रोकने की मांग करते रहे..कई घंटों तक चले प्रदर्शन के बाद जब प्रशासन के हाथपांव फूलने लगे तो ग्रामीणों को जांच का भरोषा दिया जिसके बाद ही ग्रामीणों शांत हुए।

इस दौरान धनियाकोट के पुष्कर सिंह का कहना है कि उनके तीन न्याय पंचायत के आठ ग्राम सभाओं के इसी जल स्रोत से पानी मिलता है, वही जजुला ग्राम सभा के पास जल संस्थान तथा 9 करोड़ की योजना से बन रहे रामगाड़ कफुल्टा पेय जल पम्पिंग का कार्य किया जा रहा है। वही अब जजुला ग्राम सभा के लोगो द्वारा पानी 3 जगह से पानी मिल रहा है वही हमारे 8 ग्राम सभाओं के 1000 से अधिक लोगो को केवल एक ही जल स्रोत से पानी मिल रहा है। जिसके चलते अब जजुला ग्राम सभा को अपने जल स्रोत से पानी को नही दिया जाएगा, जिसके लिए जन आन्दोलन तक शुरू किया जाएगा।
इसके साथ ही कृपाल सिंह ने कहा कि पानी की समस्या के लिए कई बार प्रशासन, जिलाधिकारी, कुमाऊँ आयुक्त को अवगत कराया जा चुका है बाबजूद अभी तक कोई सुनवाई नही हुवी है वही अगर उनकी सुनवाई नही होती है तोसभी 8 ग्राम सभाओं के लोगो द्वारा जन आन्दोलन को शुरू कर दिया जाएगा।

जजुला ग्राम प्रधान शीला देवी ने कहा कि पानी पर हर किसी का हक़ है, वही यह जल स्रोत उनके ग्राम सभा मे आता है। जिस पर उनका पूरा हक है। वही उनके ग्राम सभा मे भी भारी पानी की कमी चल रही है। जिससे उनके ग्राम सभा का भी इस पानी पर हक़ है ।
वही श्री कैची धाम के उपजिलाधिकारी ने बताया कि पहले भी सभी गाँव मे पानी की उचित स्थिति का निरिक्षण किया गया है वही अब फिर से गाँव मे पानी की उपलब्धता का जल संस्थान के माध्यम से निरिक्षण करवाया जाएगा। जिसके बाद से आगे कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।

इस दौरान कृपाल सिंह, पुष्कर सिंह, बालम राम, नन्दन सिंह, नवीन सिंह, प्रकाश राम, चंदन राम, भूपेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, गणेश राम, बसंत कुमार, राजेन्द्र सिंह, पान सिंह पुष्कर सिंह, तुलसी देवी, दया देवी, पूजा मेहरा, प्रेमलता जोशी, लता देवी, खीमुली देवी, राधा देवी, दीपा देवी, मधुली देवी, मीनाक्षी, खष्टी देवी, देवेश कुमार, हर्षित जलाल, धन सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।