कैंचीधाम में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दर दर भटक रहे हैं श्रद्धालु…ना मेडिकल स्टोर ना कोई सुविधा बाबा के हवाले सब कुछ लेकिन डीएम ने ये दिए निर्देश तो सभी ने कहा शुक्रिया

156
Oplus_131072

नैनीताल – कैंचीधाम देश विदेश के लोगों का आस्था के नया केन्द्र बन गया है..यहां साल भर श्रृधालुओं की भीड़ रहती है तो स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है..जिससे आए दिन श्रृधालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां कोई भी मेडिकल स्टोर या फिर सरकारी स्वास्थ्य सेंटर नहीं होने से आये दिन श्रद्धालुओं को दिक्कतें हो रही हैं तो कोई भी सुविधा यहां टूरिस्ट को नहीं मिल पा रही है। बुखार जुखाम समेत अन्य हल्के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी श्रद्धालुओं को खैरना या फिर भवाली जाना पड़ रहा है जिसके चलते देश भर के श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। हालांकि ये परेशानी सिर्फ श्रद्धालुओं की नहीं बल्कि स्थानीय लोगों की भी है और कई बार इसकी डिमांड भी की गई है। वहीं अब डीएम नैनीताल ने तत्काल स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। आपको बतादें की पिछले कुछ सालों में कैंचीधाम आस्था का बड़ा केंद्र के तौर पर विश्व मानचित्र पर उभरा है और हर रोज हजारों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है लेकिन स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने से सब परेशान रहते हैं। हालांकि स्थानीय लोग डीएम नैनीताल की पहल से खासा खुश हैं। नैनीताल डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को वीक एंड पर स्वास्थ्य सुविधाओं केलिए डॉक्टर के साथ अन्य स्टाफ को नियुक्त करने को कहा है तो वहीं कैंचीधाम एसडीएम को मेडिकल के लिए व्यवस्थाओं को दुरिस्ट करने के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए चारधाम तर्ज में सभी बेहतर व्यवस्था करने को कहा है। डीएम के निर्देश के बाद स्थानीय कारोबारियों ने स्वागत किया है कारोबारी रुचिर साह कहते हैं कि डीएम की ये पहल काबिले तारीफ है और ऐसी व्यवस्था से देश भर के श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा और खैरना या फिर भवाली नहीं जाना पड़ेगा। वहीं स्थानीय कारोबारी भुवान तिवाड़ी बताते हैं कि कुछ सालों में भीड़ बड़ी है लेकिन कोई साधन यहाँ नहीं था मगर अब डीएम ने पहल की है तो सभी को इसका फायदा मिलेगा और परेशानी काम होगी।