नैनीताल में फुटबाँल मैच के दौरान चले लात-घूसे…सेमिफाइनल मुकाबले में आमने सामने थी ये दो टीमें..फिर विवादों में नैनीताल का डीएसए मैदान..

612

नैनीताल – नैनीताल के डीएसए मैदान में खेली जा रही फुटबाँल प्रतियोगिता आए दिन विवादों को लेकर चर्चा में हैं..दो दिन पहले मैच रेफरी को घूसा मारने का मामला थमा ही नही था लेकिन आज फिर फ्लैट्स मैदान में जमकर लातघूसे चले हैं जिसको लेकर खेल प्रेमी खासा नाराज हैं..
दरअसल आज 101वें लैंड़ोलीग प्रतियोगिता का पहले सेमिफाइनल खेला गया..डीएसबी कालेज और आयारपाटा फुटबाँल कल्ब आमने सामने थे..पहले आयारपाटा ने डीएसबी से 1 के मुकाबले 2 गोलों से बढत बनाई तो मैच में गर्मी और बढ गई..इसी बीच दीपक के शानदार गोल की मदद से डीएसबी ने बराबरी कर ली..मैच आगे बढ ही रहा था तो इसी बीच सुमित रौतेला ने एक और गोल दाग कर आयार पाटा को 3-2 के आगे कर दिया..दोनों टीमें जोश में थी तो इसी बीच डीएसबी और आयारपाटा के खिलाडियों के बीच आपस में फिल्ड़ में ही गर्मगर्मी शुरु हो गई..


मैच रेफरी कुछ मामले को सुलझा पाते उससे पहले एक खिलाड़ी ने आकर लात से हमला कर दिया..विवाद इस कदर बड़ा कि आसप में दोनों टीमों के बीच फुटबाँल मुकाबले से ज्यादा लात घूसे चल गये..कई देर तक चले इस हंगामे को दर्शकों द्वारा सुलझाने का प्रयास किया वो कामयाब भी रहे हांलाकि इसके बाद मैच को फिर किसी तहर से शुरु किया गया लेकिन इस हंगामे के कुछ ही देर बाद मैच खत्म हो गया..हांलाकि आए दिन हो रहे विवादों के बाद खेल प्रेमियों में खासा नाराजगी है और खेल का स्तर सुधारने की दर्शकों की ओर से की जा रही है।