इन दो मुस्लिम बहनों की भक्ति..
बारिश में भी रात भर घर-घर जाकर दिया देश प्रेम का संदेश..
ताकि हर घर फहरा सकें झंडा…
नैनीताल – नैनीताल ने हमेशा गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश की है, यहां दिवाली होली हो फिर ईद हमेशा कौमी एकता का संदेश यहां लोगों ने दिया है।
अब मौका 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस का है तो नैनीताल की दो मुस्लिम बहनों ने हर घर झंडा फहराने का बीड़ा उठाया है। धार्मिक उत्सव के तौर पर मनाए जा रहे 15 अगस्त के इस पर्व पर नैनीताल पालिका की निवर्तमान सभासद गजाला कमाल और उनकी बहन नाहिदा इस उत्सव को जोर शोर से मना रहे हैं। नैनीताल के रॉयल होटल में रह रही दोनों बहनें 15 अगस्त के इस धार्मिक उत्सव में तिरंगे के रंग में रंगी हैं। नाहिदा और गजाला कमाल दोनों बहनें रात को हाथ मे सैकड़ों झंडे लेकर घर घर गयी और सभी को एक-1 झंडा सम्मान के साथ दिया, इस दौरान भारी बारिश भी इन दोनों मुस्लिम बहनों के हौसले को नहीं तोड़ सकी, रात में हो रही बारिश के दौरान भी ये बहनें सभी घरों में गयी और लोगों को 15 अगस्त के दिन झंडा फहराने के लिए बताती गयी,घर से हाथों में तिरंगे की बड़ी खेप लेकर ये दोनों बहनें तब तक नहीं रुकी जब तक झंडे खत्म नहीं हो गए,
देर रात तक कई स्थानों पर लाइट नहीं होने के दौरान मोबाइल की लाइट जलाकर ये बहनें अपने काम को अंजाम मेने में लगी रही। हर घर तिरंगा को लेकर सरकार की निर्देश को जनता तक पहुंचा रही गजाला कमाल ने कहा कि 15 अगस्त उनके लिए उत्सव की तहर है और वो चाहती है कि हर घर पर तिरंगा सुबह दिखे इस लिए वो घर घर जाकर लोगों को तिरंगा दे रहे हैं।