बालिकाओं का दमखम तो अगले चक्र में नजरें…फ्लैट्स मैदान में बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता..इन टीमों ने जीते मैच लेकिन सेंट जॉन्स स्कूल के बेटियों की तारीफ

121
Oplus_131072

नैनीताल – पहली बार नैनीताल फ्लैट्स मैदान में खेली जा रही बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में शहर की लड़कियां दमखम दिखा रही हैं।पिछले कई दिनों ने खेले जा रहे मुकाबलों के बाद अब टीमें अगले चक्र में प्रवेश के लिए अपनी पूरी ताकत झौंक रही हैं।
DSA नैनीताल द्वारा आयोजित भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल एवं कुमाऊँ मंडल विकास निगम नैनीताल द्वारा प्रथम अंतर विद्यालय बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत शनिवार को तीन मैच खेलें गये।
पहले मुकाबले में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ब्लू नए मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की टीम को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित किया।
दूसरे मुकाबले में मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर नैनीताल की टीम ने सनवाल स्कूल नैनीताल की टीम को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित किया ।

Oplus_131072

अंतिम मैच में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल रेड टीम ने सेंट जॉन्स स्कूल की टीम को शून्य के मुकाबले 6 गोल से पराजित किया। हालांकि खास बात ये है कि नैनीताल सेंट्स जॉन्स स्कूल की बेटियों ने सभी को प्रभावित किया है,सबसे छोटी बच्चियों की इस टीम ने बेहतर खेल से ही नहीं बल्कि अपने जज्बे से लोगों का ध्यान खींचा है तो खूब दमखम दिखाया है। आज के रेफरी अपूर्व बिष्ट एवं तेजिंग,जनक बिष्ट रहे ।
आज के मैच में प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल फुटबॉल सचिव धर्मेंद्र शर्मा वॉलीबॉल सचिव पंकज बरगली आदि उपस्थित रहे ।