एक हफ्ते बाद बंद कमरे में मिला प्रोफेसर का शव…किसी को नहीं लगी भनक..अब पूरे इलाके में सनसनी पुलिस जांच में जुटी

378

रुड़की – हरिद्वार रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 1 हफ्ते से एक व्यक्ति का शव कमरे में पड़ा रहा किसी को खबर तक नहीं लग सकयी है। मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है जहां स्थिति आईआईटी रुड़की के एक प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी गजब की बात या रही कि प्रोफेसर का शव बंद कमरे में मिला जो पिछले एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है।। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही प्रोफेसर के परिजनों को सूचना दे दी लेकिन अभी तक परिजन नही पहुँच पाए है..पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर कैलाशचंद गुप्ता अविवाहित थे जोकि मूलरूप से झांसी के रहने वाले थे और कैमस्ट्री डिपार्टमेंट में तैनात थे। हालांकि एसपी देहात का कहना है कि मौत के कारणों का पता नही लग पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी फिलहाल परिजनों का इंजतार किया जा रहा उसके शव उनके सुपुर्द किया जाएगा।।