उत्तराखण्ड – चमोली बद्रीनाथ में भारी स्नोफाल के चलते गलेशियर टूटा है..माणा घस्तौली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर ग्लेशियर टूटा है जिसमें कई मजदूरों फंसने की खबरें हैं..बताया जा रहा है कि कुछ मजदूर इस ग्लेशियर की चपेट में आ गये हैं जिनको बचाने के लिये राहत बचाव कार्य जारी है..ये सभी मजदूर सड़क निर्माण के काम में लगे थे अब हादसे की खबर के बाद स्थानीय पुलिस एसडीआरफ के साथ बीआरओ का रैस्क्यू दस्ता मौके पर पहुंच रहा है। कुल 57 मजदूरों में से 17 के करीब मजदूरों को निकाला जा सका है और रैस्क्यू जारी है..इस हादसे की खबर के बाद आईटीबीपी की टीमें भी मौके पर रवाना हो गयी है।
चमोली डीएम द्वारा जानकारी दी गई है कि सूचना के बाद प्रशासन एक्टिव मोड़ में है 16 लोगों को निकाला गया है और 41 का रैस्क्यू कर रहे हैं..डीएम संदीव तिवाड़ी ने कहा कि मौसम की खराब की चलते कुछ दिक्कतें हो रही है लेकिन जल्द रैस्क्यू किया जायेगा..वहीं सीएम ने कहा है कि सभी व्यवस्थाएं दुरस्त हैं एंबुलेंस और जो जरुरत है उसको लगाया गया है.जो गम्भीर घायल हैं उनको अस्पताल में भर्ती कराने के साथ सभी को एक्टिव रखा गया है।