अभी अभी….टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली पहुंचे नैनीताल..बेटी और पत्नी के साथ दिखे कोहली प्रशंसकों को रहा इंतजार..

615

नैनीताल – वर्ड़ कप की थकान मिटाने विराट कोहली परिवार के साथ पहाड पहुंचे हैं। टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी के साथ नैनीताल पहुंचे हैं। आज विराट कोहली हैलीकाँप्टर से घोड़ाखाल पहुंचे जिसके बाद अपनी प्राइवेट गाड़ी से परिवार के साथ वो कहीं निकल गये। हांलाकि पुलिस भी सुरक्षा की दृष्टि से उनके इस दौरे को गोपनिय रख रही हैं लेकिन बताया जा रहा है कि विराट कोहली रामगढ मुक्तेश्वर की तरफ गये हैं वहीं पहाड़ में आराम करेंगे हांलाकि चर्चा है कि विराट कोहली परिवार के साथ कैंची धाम के दर्शन भी कर सकते हैं। विराट कुछ दिन पहाड़ में बिता सकते हैं।