जनता को राहत…..हल्द्वानी में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म…हाई कोर्ट के डंडे ले बाद ली हड़ताल वापस…कोर्ट ने दिए थे सिर्फ 20 मिनट 6 दिन से जनता थी परेशान..

268

नैनीताल – हल्द्वानी नगर निगम और यहां की जनता के लिये राहत भरी खबर है। पिछले 6 दिनों से चल रही हल्द्वानी में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है.हाईकोर्ट में सफाई कर्मचारी यूनियन के वकील ने हा की हड़ताल को तत्काल समाप्त कर दिया गया है जिसके बाद कोर्ट ने सरकार को कहा है कि जो मांगे इन कर्मचारियों की है उस पर विचार कर सकते हैं। वहीं इस दौरान कोर्ट ने टिप्पणी भी की अपनी मांगों को मनवाने के लिये पूरे शहर को बंधक नहीं बनाया जा सकता है। आपको बतादें कि 24 नवम्बर से हल्द्वानी के सफाई कर्मचारियों की 7 यूनियन हड़ताल पर थे जिसके बाद हल्द्वानी में चारों तरफ कूड़ा फैल गया था और बिमारियों का खतरा बना हुआ था। डेंगू के बीच फैले कचरे को देखते हुए हल्द्वानी के दिनेश चंदोला ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की और हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की थी। हांलाकि कोर्ट ने पिछली डेट को इन कर्मचारियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये थे लेकिन ये हड़ताल तोड़ने को तैयार नहीं थे आज कोर्ट में मामला सुनवाई के लिये आया तो कोर्ट ने 20 मिनट में निर्णय लेने को कहा जिसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी है।