कुख्यात बदमाश पंडित को हाई कोर्ट से मिली जमानत….हत्या के आरोप में 56 साल से जेल के बंद था कुख्यात….भाई की बीमारी के लिए कोर्ट से मांगी थी बेल..

684

नैनीताल – कुख्यात बदमाश विनित शर्मा चीनू पण्डित को हाईकोर्ट से शाँट टर्म बेल मिल गई है। भाई के लीवर ट्राँसप्लांट के लिये चीनू को हाईकोर्ट ने 45 दिन की बेल मिल गई है। चीनू पण्डित आकाश त्यागी की हत्या के मामले में 2016 से देहरादून जेल में बंद है। आपको बतादें कि चीनू पण्डित ने 2016 में आकाश त्यागी की हत्या कर दी थी जिसकी एफआईआर आकाश के मामा ने हरिद्वार के थाना गंगनहर थाने में दर्ज की थी। आरोप था कि चीनू आकाश को अपने साथ ले गया था जिसके बाद रात तक नहीं पहुंचा क्लासिक बाद के पास रामनगर चौराहे पर आकाश की बाइक मिली। खोजबीन के दौरान विनित शर्मा उर्फ चीनू पण्डित उनके भांजे को गोली मार रहा था और जब उन्हौने शोर मचाया तो वो 4 लोग वहां से भाग गये और मौक पर ही आकाश की मौत हो गई। 6 साल से जेल में बंद चीनू ने अपने भाई के इलाज के लिये कोर्ट से शाँर्टटर्म बेल मांगी थी। चीनू और राठी गैंग में 2014 में भी जेल के बाहर गैंगवार हुआ था।