कोरोना….क्रिसमस और थर्टी फस्ट से पहले सरकार की 13 जिलों के डीएम और CMO को एडवायजरी जारी…24 दिसम्बर से 3 जनवरी तक पर्यटकों का रहेगा पहाड़ में रैला..कैसे होगी कोरोना की जांच अभी पता नहीं…

543

नैनीताल – चाइना में कोविड के बढ़ते प्रकोप का असर देश मे भी दिख रहा है। कोरोना को लेकर अब एडवाइजरी उत्तराखंड सरकार ने भी जारी कर दी है। क्रिसमस और थर्टी फस्ट से ठीक पहले जारी हुई एडवायजरी से कारोबार पर असर पड़ने की संभावनाएं हैं हालांकि कारोबारी अभी चिंता मुक्त है। आज राज्य सरकार को ओर से जारी एडवायजरी में राज्य के 13 जिलों के सभी डीएम और सीएमओ को सरकार ने स्टेप लेने ने निर्देश दिए हैं। सरकार ने कहा है कि कोरोना को देखते हुए हर संभव एहतिहात बरतें, और कोविड पॉजिटिव मरीजों के सैम्पल के जीनोम सीक्वेंस की जान करें। सरकार ने कहा है कि सभी सैम्पल आईएचआईपी पोर्टल पर भी लोड करें।
आपको बताएं कि आने वाले दिनों में पहाड़ में पर्यटकों का रैला लगने जा रहा है और क्रिसमस और थर्टी फस्ट वीक एंड पर होने के चलते लोगों की भीड़ नैनीताल समेत पहाड़ पहुंचेंगे लेकिन अब सरकार की एडवायजरी ने संकट बढ़ा दिया है।