वनभूलपुरा अतिक्रमण बंदूक तो जमा होगी साहब…लेकिन कलम ना रुके.. डीएम ने 500 से ज्यादा बच्चों की शिक्षा के लिए ये दिए निर्देश.. अतिक्रमण की जद में सिर्फ मकान दुकान नहीं स्कूल भी हैं..

621

नैनीताल – नैनीताल के वनभूलपुरा में 4 हजार से ज्यादा अतिक्रमण को हटाया जाना है जिसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी कर ली है तो कोई दिक्कतंे ना हो इसके लिये भी योजना तैयार की जा रही है हांलाकि इस अतिक्रमण का दंश उन छात्रों पर भी पड़ रहा है जो भविष्य की बुनियांद बुन रहे हैं। 500 से ज्यादा छात्र छात्राओं पर इसका असर सीधे तौर पर पड़ रहा है तो छोटी क्लास के बच्चे कहां जाएं इसका संकट भी पैदा हो गया है। हांलाकि नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि जो भी बच्चें इसकी जद में आ रहे हैं उनको नजदीक वाले स्कूलों में शिफ्ट करें या फिर उसके लिये हल्द्वानी में अलग स्कूलों में दो शिफ्टों में पढाई का प्रबंध करें। हांलाकि नैनीताल में बैठक के दौरान शिक्षा अधिकारी ने कहा कि 500 छोटे बच्चे हैं उनको शिफ्ट करने की दिक्कतें है और बड़े बच्चों को तो दूसरे स्कूलों में भेज दिया जायेगा। डीएम ने कहा कि शिक्षा का अधिकार सभी का है और बच्चों को कोई परेशानी ना हो और वो शिक्षा से वंचित ना हो इसके लिये सभी की पढाई जारी रहनी चाहिये इसके लिये इंतजाम करें। आपको बतादें कि वनभूलपुरा में 4 हजार से ज्यादा अतिक्रमण हटाया जाना है जिसमें दुकान मकानों के साथ धार्मिक स्थलों के साथ स्कूल भी जद में आ रहे हैं और यहां पढने वाले बच्चों का भविष्य अधर में आ गया है।

बंदूक जमा करने का आदेश ….

हल्द्वानी रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने से पहले बनभूलपुरा के लोगों को बंदूक जमा करने के निर्देश डीएम ने दिए हैं। नैनीताल डीएम द्वारा जाए आदेश में कहा गया है कि इस इलाके में रहने वाले सभी लाइसेंसधारी तत्काल अपना शास्त्र जमा करें साथ ही इन इलाकों में रहने वाले जिन्हौने अन्य जिलों से भी लाइसेंस बनाये हैं वो भी अपना शस्त्र को अग्रिम आदेशों तक जमा करें। सुराक्षा कि दृष्टि से ये आदेश दिए गए हैं। आपको बतादें कि उत्तराखंड हाई कोर्ट ने वनभूलपुरा में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये हैं,, हाईकोर्ट आदेश के बाद 4 हजार से ज्यादा लोगों को हटाया जाना है ऐसे में कोई बंदूकधारी आवेश में आकर कुछ करे ना इसको लेकर अब डीएम ने बंदूक जमा करने का आदेश दिया। नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि बड़े स्केल पर अतिक्रमण हटाया जाना है इसके कुछ लोग आवेश में भी आ सकते हैं लिहाजा कोई कानून के खिलाफ जाकर बंदूक से कुछ ऐसे कार्यों को अंजाम ना दें इसके लिये निर्देश जारी किया है और सभी थाने चौकियों को भी कहा गया है कि वो तत्काल शस्त्रों को जमा करें।