नैनीताल – कुमाऊँ में शीत ऋतु व ठंड के प्रकोप तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फवारी की सम्भावना पर कुमाऊँ कमिश्नर ने डाँक्टरों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई हैं। इसके साथ ही कमिश्नर कुमाऊँ दीपक रावत ने आदेश दिया है कि कोविड-19 महामारी की चौथी लहर के दृष्टिगत शासन के निर्देशों के क्रम में मण्डल में तैनात चिकित्सकों को अपरिहार्य परिस्थितियों को छोडकर अवकाश स्वीकृत नहीं होगा। कमिश्नर ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से कुमाऊँ मण्डल के पर्यटन स्थलों में नव वर्ष मनाने हेतु विभिन्न राज्यों से पर्यटक लगातार पहुंच रहे हैं। लिहाजा अपरिहार्य परिस्थितियों में अवकाश की आवश्यकता होने पर जिलाधिकारी की अनुमति से अवकाश स्वीकृत किया जाए। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिये हैं कि मण्डल के चिकित्सक बिना जिलाधिकारी की अनुमति के मुख्यालय छोड कर न जायें।