नैनीताल – क्रिसमस पर भले ही कारोबार सीमित नैनीताल में रहा हो लेकिन थर्टी फस्ट और नए साल के जश्न के लिए तैयार है,पर्यटकों के लिए नैनीताल दूधिया रौशनी से जगमगाया है तो इंस्टाग्राम में भी नैनीताल का ये रंग खूब दिख रहा है।
नैनीताल होटल एंड़ रेस्टोरेंट एसोसिएशन की पहल से सरोवर नगरी रंगीन रौशनी में नहा रही है। नए साल के जश्न के लिए नैनीताल तैयार है तो मॉलरोड रंगीन लाइटों से जगमगा रही है वहीं गीत संगीत का रंग भी मॉलरोड पर है। 4 साल बाद थर्टी फस्ट के लिए होटल एसोसिएशन ने ये इंतजाम किया है तो पेड़ों से लेकर झील किनारों को भी लाइट से सजाया गया है। इस रंगीन मस्ती में अब पर्यटकों को नई यादें देने का काम किया जा रहा है।
नैनीताल में लगी ये लाइटें इंस्ट्राग्राम पर भी खूब रंग दिखा रही हैं। रंगीन लाइट लगने के बाद इंस्ट्राग्राम में खूब रील्स बन रहे हैं तो पर्यटकों से लेकर स्थानीय युवा भी अलग अलग रंग को फेसबुक ट्वीटर समेत अन्य सोशलमीडिया पर खूब दिख रहा है। नैनीताल मालरोड़ पर लगी इन लाइटों के साथ बनी रील्स को कुछ घंटों में 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। होटल एसोसिएशन के प्रयास से लगी नैनीताल की इन लाइटों के साथ बने रील्स को भी खूब देखने के साथ कमेंट भी मिल रहे हैं। दरअसल आपको बतादें कि 4 साल बाद नैनीताल में होटल एंड़ रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा पर्यटकों की मौज मस्ती और थर्टी फस्ट के इंजाँय के लिये लाइट एंड़ साउण्ड लगाया है यहां से पर्यटक सुखद यादें लेकर जाएं इसका इंतजाम भी किया है। नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट कहते हैं कि उनकी कोशिश है कि हर पर्यटक यहां से एक बेहतरीन यादें लेकर जाएं इसी लिये लाइट एंड़ साउण्ड का आयोजन किया गया है। दिग्विजय बिष्ट कहते हैं कि पर्यटक ही उनका प्रचार कर रहा है..वहीं रेस्टोरेंट मालिक रुचीर साह कहते हैं कि ये प्रयास बेहतर है और इससे नैनीताल का एक पाँजिटिव संदेश जा रहा है और लोगों को ये आकृर्षित कर रहा है ऐसे प्रयास होंगे तो जरुर पर्यटक आयेंगे। वहीं डीएम नैनीताल ने कहा कि होटल एसोसिएशन की ये पहल बढिया है और एक नया लूक भी निखरकर आया है विंटर के दौरान लाइटें लगी रहें इसके लिये होटल एसोसिएशन से कहा गया है..