उत्तराखंड – उत्तराखंड के कोरोना से रविवार को एक मौत हुई है जिससे स्वास्थ्य विभाग में चिंता बनने लगी है। पहली बार कोरोना बुलेटिन में पिछले 24 घंटों में कोई भी मरीज आज रिकवर नहीं हुआ है लेकिन देहरादून में 2 तो नैनीताल में एक नया केस कोरोना का सामने आया है। उत्तराखंड में तेजी से फैल रहे कोरोना के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में चिंता बन गयी है और इस वक्त कुल 34 एक्टिव केस राज्य में हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक नॉय वैरिएंट का कोई भी केस नहीं है लेकिन स्वास्थ्य विभाग सैम्पलिंग अस्पतालों में कर रहा है।
वहीं अब दर ये भी है कि आने वाले दिनों में कोविड के और मामले सामने ना आएं, क्योंकि 25 दिसम्बर से पहाड़ों में खूब भीड़ लगी रही जिसमें कोरोना की गाइड लाइन का पालन नहीं हुआ तो मास्क और सोशल डिस्टेंस भी सिर्फ निर्देशों तक ही रहा है। हालांकि जानकार इसे बड़ा खतरा मां रहे हैं।