नैनीताल – केदारनाथ में हेलीकाँप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादस में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है..
बताया जा रहा है कि इस हेली में सवार सभी लोग दक्षिण भारत के हैं..हांलाकि हादसे के बाद आस पास के लोगों ने रैस्क्यू का प्रयास किया लेकिन विफल रहे है और तेज आग की चपेट में यात्री आ गये हैं। वहीं अभी अगले आदेशों तक केदारनाथ में हेली सेवाओं की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और केदारनाथ में अभी मौसम भी खराब है। सभी मृतक 56 साल से बड़े हैं। बताया जा रहा है कि ये हेलीकाँप्टर केदारनाथ से फाटा आ रहा था और आर्यन कम्पनी का है मौसम की खराबी के चलते ये दुर्घटना गरुड़ चट्टी के पास हुई है पुलिस और एसडीआर एफ की टीम रवाना हो गई है