अब वन दरोगा भर्ती के हाकमों की गिरफ्तारी शुरू…STF ने दो को धरा रडार पर कई और…

30

उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में हो रही धांधली के सबूत एक के बाद एक निरन्तर सामने आ रहे हैं UKSSSC के बाद वन विभाग धांधली भी एसटीएफ के रडार पर है STF की कार्यवाही के अनुसार वन दरोगा की भर्तियों में अनियमितताएं पाई गई हैं और कई अभ्यर्थियों ने तरह-तरह के अनुचित साधनों से इस परीक्षा को पास किया है छात्रों से पूछताछ करने पर STF को धांधली में संलिप्त लोगों के सुराग हाथ लगे हैं जिसके बाद सबूतों के आधार पर STF ने देर रात लक्सर निवासी एक रविंद्र और खानपुर के प्रशांत को गिरफ्तार किया है STF के मुताबिक इस परीक्षा में अब तक 2 लोगों को ही गिरफ्तार किया गया है लेकिन जो साक्ष्य STF के हाथ लगे हैं उसके हिसाब से कई लोगों की मिलीभगत इस मामले में निकलकर सामने आना लगभग तय है बताते चलें कि उत्तराखंड STF द्वारा दिन रात एक करते हुए जिस तरह ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां को लगातार अंजाम दिया जा रहा है उसी के मद्देनजर अब उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती घोटाले में भी लगभग गिरफ्तारियां की बोहनी हो चुकी है कल मिलाकर अभी और भी गिरफ्तारियां शायद नजर आ रही हैं और आर्थिक लेनदेन के जरिए परीक्षा में बैठने वाले कई मुन्नाभाई STF की रडार पर आ चुके हैं