देहरादून- प्रदेश में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के धरने को 26 दिन बीत गये हैं। सरकार विजिलेंस से जांच करवाकर मामलों को रफा दफा करवाने पर अड़ी है। यूकेडी प्रवक्ता राहुल जोशी ने देहरादून घंटाघर चौक पर, दिन भर धरने पर बैठकर वापस लौटे और कहा कि प्रदेश के युवाओं की मांग को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार इन मामलों के मुख्य सूत्रधारों को जेल नहीं भेजती तब तक धरना जारी रहेगा। और वहीं उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी क्रमिक अनशन पर बैठेगी।