देहरादून – अपने अलग अलग अंदाज के लिये चर्चित रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक बार फिर चर्चाओं में हैं इस बार अपनी पत्नी के लिये गिफ्ट लेकर गांव से देहरादून पहुंचे हरीश रावत विशेष अंदाज में बीबी को गिफ्ट दिया है। अब आपको बतादें कि क्या गिफ्ट दिया..हरीश रावत ने कुछ और नहीं बल्कि कद्दू गिफ्ट दिया और तुमड़ा भी भेंट कर दिया इसके साथ ही पहाड़ की ककड़ी और तुरई भी पत्नी को भेंट कर दी…दरअसल हरीश रावत अपने गांव पहुंचे थे जिसके बाद वो गांव से लौटकर देहरादून गये तो पहाड़ की सब्जी और ककड़ी लेकर वापस लौटे..इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि पहाड़ के इन उत्पादों में विटामिन हैं और ये शुद्ध जैविक जैविक हैं। हांलाकि अपनी पत्नी को भेंट करते वक्त हरीश रावत ने इनके फायदे जरुर गिनाए लेकिन पत्नी ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी…
हरीश रावत ने पोस्ट में ये लिखा………….
मैं, अपनी पत्नी साहिबा और बच्चों के लिए अपने गांव की कुछ सौगातें लेकर के आया हूं। कुछ करेले हैं। कुछ मूली हैं गांव में जिसका टपकिया खाकर मैं बड़ा आनंदित महसूस करता हूं उसको भी अपने साथ लेकर के आया हूं। कुछ तुरई हैं जिसका टपकिया और कापा बनता है। अपने गांव की लौकी, तुमड़ा, कद्दू और ककड़ियां भी लेकर के आया हूं। मेरी पत्नी अल्मोड़िया रायता बहुत अच्छा बनाती है। मेरे पितृ, विशेष तौर पर मेरी माता और मेरे पिता रायता बहुत पसंद करते थे और यह पितृ श्राद का वक्त है तो उनके प्रसाद के रूप में हम सब ग्रहण करेंगे। यह ककड़ी कई रोगों की नाशक है,